Advertisement
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फरवरी–मार्च में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार नकल और पेपर लीक की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए बोर्ड ने कड़े और तकनीकी उपाय अपनाए हैं। परीक्षा व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए प्रश्न-पत्रों की डबल पैकिंग के साथ सख्त निगरानी प्रणाली लागू की गई है।
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों को सील्ड बॉक्स में रखकर लोहे की पेटियों में सुरक्षित किया जाएगा। इन पेटियों को परीक्षा वाले दिन सीधे परीक्षा केंद्रों के एग्जाम हॉल में ही खोला जाएगा। इसके अलावा, मोबाइल एप के जरिए पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी, जिससे हर प्रश्न-पत्र बंडल की लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी।
बोर्ड परीक्षा में तैनात सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन में मंडल का विशेष एप डाउनलोड करेंगे। इसी एप के माध्यम से प्रश्न-पत्र खोलने, वितरण, परीक्षा समाप्ति के बाद बंडल तैयार करने और मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने तक की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी, जिनमें वर्ष 2026 में करीब 16 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |