Advertisement
देशभर में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बेंगलुरु से सामने आए मामले में 22 वर्षीय मोहम्मद उजैफ ने अपनी मां सबाना अब्दुल बारी के साथ मिलकर 4,200 बैंक अकाउंट खोले और करोड़ों रुपये की ठगी की। पुलिस ने उजैफ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी मां को भी हिरासत में लिया गया है। उजैफ बी.कॉम का ड्रॉपआउट है और उसने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया।
पुलिस के अनुसार, उजैफ और उसकी मां सरकारी अस्पताल और कॉलेज में जाकर लोगों को अकाउंट खुलवाने के लिए 2,000 से 5,000 रुपये तक देते और इसके बदले उनकी पासबुक, डेबिट कार्ड और चेकबुक ले जाते थे। इन दस्तावेजों को दिल्ली में उनके साथियों को भेजा जाता था, जो कैश निकालने और लेन-देन का काम संभालते थे।
इस मामले में दिल्ली से भी 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पूरे गिरोह ने मिलकर लगभग 9,000 अकाउंट खोले, जिनके जरिए 24 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया। इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ देशभर में 864 साइबर क्राइम केस दर्ज हैं, जो इस गैंग की साजिश और पैमाने को उजागर करते हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |