Advertisement
बालाघाट में पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे से जुड़े हर्ष कंस्ट्रक्शन और वैनगंगा कंस्ट्रक्शन पार्टनरशिप फर्मों पर एंटी इवेजन ब्यूरो ने बड़ी छापेमारी की। कार्रवाई गुरुवार देर रात हुई और इसके पीछे जीएसटी चोरी का मामला बताया जा रहा है। दोनों फर्मों के कार्यालयों में देर रात तक बिल, रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।
जबलपुर एंटी इवेजन ब्यूरो के कर अधिकारी रविंद्र सनोडिया और ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो टीमों ने फर्मों में दस्तावेजों की जांच की। हर टीम में लगभग एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे, जो जीएसटी से जुड़े लेन-देन और वित्तीय रिकॉर्ड की छानबीन कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बताया कि जांच केवल टैक्स से संबंधित दस्तावेजों पर केंद्रित है।
सूत्रों के अनुसार, एंटी इवेजन ब्यूरो तब ही इतनी बड़ी कार्रवाई करता है जब टैक्स चोरी या अनियमितताओं का ठोस इनपुट मिले। दोनों फर्मों के खिलाफ भी इसी तरह के सबूतों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी राशि की टैक्स चोरी सामने आई है, लेकिन राजनीतिक और कारोबारी हलकों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |