Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी मनरेगा को लेकर केवल दिखावा कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरों की मजदूरी में भारी भ्रष्टाचार हुआ और गरीबों का पैसा खाया गया। सीएम ने यह भी कहा कि नए ‘विकसित भारत रोजगार अधिनियम’ के तहत मजदूरों को 125 दिन का रोजगार मिलेगा और मजदूरी समय पर 7 दिनों के भीतर भुगतान की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो साल से मनरेगा का काम ठप पड़ा है। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में कांग्रेस ने सबसे पहले मनरेगा शुरू कर लोगों को रोजगार दिया था, जबकि भाजपा ने ‘फिजिकल डिस्टेंसिंग’ का बहाना बनाकर कार्य रोकवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर अब और तेज होने के संकेत दे रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |