Advertisement
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सोमवार तड़के तीन अलग-अलग IED (Improvised Explosive Device) धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमाके सैतोन-नगानुकोन इलाके के एक लावारिस घर में हुए। पहले दो विस्फोट सुबह 5:40 बजे से 5:55 बजे के बीच और तीसरा लगभग 8:30 बजे हुआ। पहले धमाके की आवाज सुनकर घर के पास पहुंचे दो स्थानीय लोग दूसरे विस्फोट में घायल हो गए।
घटना के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और तलाशी व सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, IED को जानबूझकर लावारिस घर में रखा गया था ताकि इलाके में अशांति और डर का माहौल फैलाया जा सके। बिष्णुपुर के सैतोन और तोरनुंग इलाके में हाल ही में हुई हिंसा के कारण एक और व्यक्ति घायल हुआ।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |