Advertisement
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना के बयान ने सियासत को गर्मा दिया है। खजुराहो में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “आवक अच्छी हो रही है इसलिए किसान प्याज फेंक रहे हैं… कांग्रेस के राज में पानी ही नहीं था, इसलिए प्याज होती ही नहीं थी।” उनके इस बयान के बाद किसान और विपक्ष में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें फसल का उचित दाम न मिलने से मजबूरी में प्याज फेंकनी पड़ रही है, यह किसी भी बयानबाजी का मुद्दा नहीं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री के बयान को अन्नदाताओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को प्याज फेंकनी पड़ रही है। विदेश निर्यात रोकने और समय पर खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। प्रदेश में प्याज की बंपर आवक के बावजूद किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा, जिसके चलते कई जिलों में किसान अपनी फसल सड़क पर फेंक रहे हैं या मुफ्त में बांट रहे हैं। मंत्री के बयान ने इस संकट को और भड़का दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |