Advertisement
उज्जैन पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने दिसंबर के आखिरी महीने में शहर के संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। यह कदम नए साल से पहले सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। अभियान मुख्य रूप से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्री महाकाल मंदिर, कोर्ट परिसर और कलेक्टर कार्यालय जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर केंद्रित है।
बीडीएस टीम द्वारा शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति और उनके सामान की जांच की जा रही है। उप निरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान अब तक किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर यह गहन जांच जारी रहेगी। साल के अंत में भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं ताकि उज्जैन की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |