Advertisement
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब Birch by Romeo Lane में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। गोवा पुलिस ने नाइट क्लब के मालिक को गिरफ्तार किया है, वहीं इस मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी बाकी है। कई शव इतने बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान के लिए DNA सैंपल लिए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाइट क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था। आपातकालीन निकास, वेंटिलेशन और अलार्म सिस्टम जैसी बेसिक सेफ्टी नॉर्म्स भी संदिग्ध पाए गए। दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आग की असली वजह की जांच कर रही है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि आग किचन एरिया या इलेक्ट्रिकल सेक्शन से भड़क सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। क्लब को जांच पूरी होने तक सील कर दिया गया है और कई लोगों से पूछताछ जारी है।
इस हादसे की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से ली और घायलों की स्थिति पूछी। पीएमओ के अनुसार मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस घटना ने नाइटलाइफ और पर्यटन स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था, फायर सिस्टम और नाइट क्लब संचालन के नियमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |