Video

Advertisement


नगर सैनिक पर मृतक के नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के गंभीर आरोप
Raipur , Serious allegations ,  municipal soldier ,  government schemes

रायपुर. बलरामपुर जिले के रघुनाथ तहसील में पदस्थ नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय पर जमीन कब्जा, अवैध उगाही और मृत व्यक्तियों के नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित रघुनाथ उपाध्याय ने नगर सैनिक के खिलाफ तहसील में शिकायत पत्र दाखिल किया है और संबंधित साक्ष्य भी संलग्न किए हैं। आरोपों में तहसील कार्यालय में फर्जी दस्तावेज, मोहर का दुरुपयोग और ग्राम पंचायत बेतो के सरपंच के नाम से फर्जी फोन कॉल करने का मामला भी शामिल है।

 

अवैध उगाही और जमीन हड़पने के आरोप

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय ने एएसआई जबलुन कुजूर से 9 हजार रुपए की अवैध उगाही की और अपनी मृत दादी श्यामा देवी के नाम से अन्त्योदय अन्न योजना और महतारी वंदन योजना का लाभ लिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि नगर सैनिक अपने परिचितों की जमीन हड़प रहा है और कहता है कि उसकी बहुत ऊपर तक पहुंच है, जिससे आम जनता और अधिकारी परेशान हैं।

 

 

जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने और आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध वसूली तथा अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Priyanshi Chaturvedi 2 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.