Advertisement
राजगढ़ । मध्य प्रदेश के मक्सी से ब्यावरा के लिए चार्टेड बस में बैठी महिला के बैग से अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के गहने, 80 हजार नकद चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मामले में सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बरोठा जिला देवास निवासी 50 वर्षीय पवित्राबाई पत्नी रुपसिंह नागर ने बताया कि 19 नवंबर को मक्सी से ब्यावरा के लिए चार्टेड बस में बैठी थी। इसी दौरान मक्सी बस स्टेंड से राजगढ़ बाइपास चैराहा के बीच अज्ञात बदमाश बैग की चेन काटकर सोने-चांदी के गहने व 80 हजार नकद चोरी कर ले गया।
मामले में महिला का कहना है कि उसके बैग में 11 तोला बजनी सोने के तीन हार,तीन तोला बजनी दो बाजूबंद, एक तोला बजनी झुमकी, मंगलसूत्र, आधा तोला की चेन, एक अंगूठी, दो तायत, तीस मोती कुल 20 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी व 80 हजार नकद रखे हुए थे,महिला ने घर जाकर देखा तो चोरी की घटना का पता लगा। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305(बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि 15-16 तोला बजनी सोने के गहने, डेढ़ किलो चांदी और 80 हजार नकद चोरी हुए है, मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |