Advertisement
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहसी पिता ने अपनी सौतेली बेटी को भी नहीं छोड़ा। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बाप ने रिश्ते को तार तार कर अपनी ही बेटी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया और गुरूवार को न्यायालय में प्रस्तुरत किया जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, मई माह में जब नाबालिग बेटी ने अपने सौतेले पिता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(f), 64(2)(m), 351(3) बीएनएस और पाक्सो एक्ट की धारा 5(L), 5(N), 6 के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी पिता को तलाश कर रहीं थी। पुलिस ने आरोपित को भालूमाड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |