Advertisement
मंडला । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर मंडला–जबलपुर के बीच नेशनल हाईवे 30 पर बबैहा नाला पुल के पास एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। बताया गया कि यह ट्रक जबलपुर से चावल लोड कर मंडला की ओर आ रहा था। ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर लापता है। बताया जा रहा है कि ट्रक में चावल लदा हुआ था। जो जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ओर जा रहा था। गुरुवार सुबह से रेस्क्यू जारी है।
यह पूरी घटना मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुल से टकराने के बाद ट्रक करीब 15 से 20 फीट नीचे पानी में जा गिरा। टक्कर के दौरान ट्रक से चावल की कट्टियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन में भारी मात्रा में चावल लदा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही मंडला पुलिस मौके पर पहुंची। रात होने की वजह रेस्क्यू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह होते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई है। ड्राइवर और कंडक्टर अभी तक लापता बताए जा रहे है। पुलिस टीम का कहना है जब तक वाहन बाहर नहीं निकलता तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |