Video

Advertisement


बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला 4 की मौत
rewa, Uncontrolled Scorpio crushes , 4 killed
रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा-प्रयागराज मार्ग पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों समेत चारों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


जानकारी के अनुसार, रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ग्राम तेंदुआ कोठार के पास कुछ लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे और एक व्यक्ति बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद तीन शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही गढ़ और मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


हादसे के बाद आक्रोशित परिजन ने रविवार रात एक बार फिर 45 मिनट तक चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम संजय जैन, डीएसपी प्रतिभा शर्मा, सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला समेत पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल, कमिश्नर बीएस जामोद और एसपी शैलेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे।


पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रामनरेश साकेत (35) पुत्र रामसिया साकेत निवासी ग्राम तेंदुआ कोठार, रुचि साकेत (12) पुत्री रामनरेश साकेत निवासी ग्राम तेंदुआ कोठार, रचना साकेत (13) पुत्री कन्हैया साकेत निवासी ग्राम तेंदुआ कोठार और कमलेश सिंह (35) पुत्र रामसिया सिंह निवासी ग्राम हर्रो के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में सुलेखा साकेत पुत्री मुन्नीलाल साकेत और सौम्या साकेत पुत्री मुन्नीलाल साकेत घायल हुई हैं।


स्कॉर्पियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है। स्कॉर्पियो के मालिक भिलाई सेक्टर-10 निवासी ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी उनका साला चला रहा था। साथ में उनके साढ़ू का बेटा था। हादसे में दोनों ही सुरक्षित हैं। एयर बैग खुलने से उनकी जान बच गई। दोनों रविवार को कानपुर के लिए निकले थे। कानपुर में ब्रिजेंद्र सिंह के साढ़ू आईसीयू में भर्ती हैं।


एसडीएम संजय जैन ने बताया कि घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार में कई लोगों की मौत की वजह से दुखी परिवार के लोगों में आक्रोश है। डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि परिजन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत हैं। इस वजह से उन्होंने दो बार चक्काजाम किया। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस के माध्यम से दिलवाई है।

 

 

Kolar News 10 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.