Advertisement
सीधी । मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाेकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार काे रीवा लाेकायुक्त की टीम ने सीधी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चुरहट तहसील के ग्राम टिकर खुर्द में पदस्थ पटवारी काे लाेकायुक्त टीम ने दाे हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथाें गिरफ्तार किया है। लाेकायुक्त नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।
लोकायुक्त टीआई संदीप भदौरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने 4 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी राजेश सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि जमीन विवाद को लेकर नायब तहसीलदार चुरहट ने स्टे आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद पटवारी शिव प्रताप सिंह को प्रतिवेदन तैयार करना था। जिसके लिए पटवारी ने उनके पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने जांच में शिकायत काे सही पाया। लाेकायुक्त ने याेजना बनाकर शनिवार को कार्रवाई के दौरान पटवारी शिव प्रताप सिंह को शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपये की नकद राशि लेते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त टीम आरोपी पटवारी को सीधी सर्किट हाउस ले गई, जहां उससे पूछताछ और आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, टीम अब पटवारी के मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य संबंधित दस्तावेजों की भी जांच करेगी ताकि रिश्वतखोरी की पुष्टि हो सके और इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की भूमिका का भी पता लगाया जा सके।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |