Advertisement
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नेशनल हाइवे 547 पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना थाना स्टेशनगंज क्षेत्र में रोपड़ी नर्सरी जैतपुर के पास हुई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार, नरसिंहपुर की ओर जा रहे ट्रक छिंदवाड़ा से चोकर भरकर ला रहे दूसरे ट्रक के बीच नेशनल हाइवे 547 पर टक्कर हाे गई।हादसे में नरसिंहपुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक प्रदीप साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक के चालक राजा कहार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक राजा कहार ने बताया कि वह अपनी लेन में ट्रक चला रहे थे। तभी सामने से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आ गया, जिससे दोनों ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद 1033 एम्बुलेंस सेवा की मदद से मृतक और घायल दोनों को नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |