Video

Advertisement


मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए धमकाया और चांटे भी मारे
bhopal,   youth from Madhya Pradesh , knifepoint
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले एक युवक के साथ गुजरात में पैर के तलवे चटवाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। एक बदमाश ने चाकू की नोक पर उसे धमकाया। चांटे मारे और बाल भी खींचे। बुधवारको इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो गुजरात के सूरत में बनाए गए हैं।


युवक का परिवार बुधवार को सीधी जिले बहरी थाना पहुंचा। उन्होंने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन देकर बेटे को खोजने और सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई। परिजन का आरोप है कि काम के दौरान 'भोला भाई' नाम के व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट भी की। वीडियो सामने आने के बाद युवक के पिता गुजरात रवाना हो गए हैं।


जानकारी के मुताबिक, नकझर खुर्द गांव का रहने वाले 26 वर्षीय युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गया था। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ। परिजनों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा।


पहले वीडियो में युवक डरा हुआ दिख रहा है। वह बार-बार कह रहा है, "भोला भाई मुझे माफ कर दो... अब मैं कभी सूरत नहीं आऊंगा!"। सामने मौजूद युवक उसे धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो उसे चाकू से मार दिया जाएगा। उसके हाथ में चाकू भी नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते हुए भी दिख रहा है।


वहीं, दूसरे वीडियो में युवक बैठा हुआ दिख रहा है। आरोपी उससे अपने पैर के तलवे चाटने को कहता है। युवक उसके कहने पर अपनी जीभ से तलवे चाटता है। इस दौरान आरोपी गाली-गलौज भी करता है। वीडियो में युवक का चेहरा भी सूजा हुआ दिख रहा है।


युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में कार्यरत था। परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। उनकी मां नेत्रहीन हैं। पिता ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से हम बहुत चिंतित हैं। उसका नंबर नहीं मिल रहा है और न ही कोई जानकारी मिल पा रही है। हमें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।


बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि परिवार की शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। संबंधित वीडियो दूसरे राज्य (गुजरात) का प्रतीत होता है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

 

Kolar News 6 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.