Advertisement
बीते चार माह में ही भोपाल जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में खासा परिवर्तन आ गया है। पहले जहां भोपाल जिले में कुल 19 लाख 37 हजार 494 मतदाता थे। अब यहां वोटर संख्या घटकर 18 लाख 38 हजार 399 रह गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की घर-घर जांच के बाद कुल एक लाख 27 हजार 844 मतदाताओं के नाम वोटर सूची से हटा दिए गए हैं।
अब मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करने के बाद दावे-आपत्ति मंगवाई जाएगी, इसमें भी नाम काटने और जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा वोटर नरेला विधानसभा सीटें 25 हजार 550 के नाम हटाए गए हैं। वहीं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भी 24 हजार 624 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इतना ही नहीं हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भी 19 हजार 750, गोविंदपुरा से 18 हजार 307, मध्य से 15 हजार 646, उत्तर से 15 हजार 818 और सबसे कम बैरसिया से 7 हजार 710 नाम हटाने की कार्रवाई की गई है। यह स्थिति 19 जुलाई तक की गई कार्रवाई के दौरान सामने आई है। मतदाता सूची का यह फिल्टरेशन 25 जुलाई तक चलेगा। 30 जुलाई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा।
जो मतदाता मृत हो गए या फिर विधानसभा क्षेत्र से शिफ्ट हो गए, उन्हें सूची से हटाया गया है। इसके अतिरिक्त अनुपस्थित पाए गए मतदाता व डुप्लीकेट एंट्री वाले मतदाताओं को भी सूची से हटाने की कार्रवाई की गई है।
एक लाख 83 हजार ने कराया संशोधन, 28 हजार नाम जोड़े
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची से 28 हजार 749 नाम जोड़े गए हैं। इसके लिए 30 हजार 913 ने फार्म 6 भरा था। इतना ही नहीं एक लाख 83 हजार 890 के नाम और पते संशोधित किए गए हैं। एक लाख 87 हजार 673 ने नाम पते संशोधन के फार्म भरे थे। सबसे ज्यादा नाम हुजूर और नरेला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कराए हैं। हुजूर में 35 हजार 935 और नरेला में 31 हजार 460 ने अपने नाम संशोधित कराएं हैं।
19 जुलाई तक की स्थिति में
नाम जोड़े गए : 30 हजार 913 फार्म भरे गए, इसमें से 28 हजार 749 के नाम जोड़े गए
नाम हटाए गए : एक लाख 28 हजार 714 में से 1 लाख 27 हजार 844 के नाम हटाए गए
नाम संशोधित करने के लिए एक लाख 87 हजार 673 फार्म भरे गए, इसमें से 1 लाख 83 हजार 890 के नाम संशोधित किए गए
एडीएम संतोष वर्मा का कहना है मतदाता सूची के लिए हुजूर में 15 मई से 7 जुलाई तक अभियान चलाकर डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया था। इसमें नाम जोड़ने, काटने और संशोधित करने के लिए मतदाताओं के फार्म भरवाए गए थे। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। करीब एक लाख 27 हजार वोटरों के नाम काटे गए हैं, इसमें मृतक, शिफ्टेट और अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं के नाम शामिल हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |