Advertisement
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है। वर्चस्व की लड़ाई और पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर बदमाश रिंकू कमरिया गैंग ने फायरिंग की। बदमाशों ने कार सवार दो दोस्तों काे निशाना बनाकर करीब 15 मिनट तक ताबड़ताेड़ फायरिंग की। हमले में दाे युवक घायल हुए हैं। फायरिंग करने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए माैके से फरार हाे गए। दाेनाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से ही आसपास के इलाके में दहशत का माहाैल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस पूछताछ में घायल विजय ने बताया कि यह हमला रिंकू कमरिया से पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ। कई बार वसूली के बावजूद रिंकू पैसा नहीं लौटा रहा था और पैसा मांगने पर गोली मारने की धमकी दे रहा था। रिंकू कमरिया ग्वालियर थाने का लिस्टेड बदमाश है और उस पर फायरिंग, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामले को लेकर सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की है, जिसमें दो युवक पैर में गोली लगने के कारण से घायल हुए हैं। उनके बयान लिए जा रहे हैं। हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |