Video

Advertisement


वर्चस्व की लड़ाई और पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर फायरिंग
gwalior, Fight for supremacy, transaction

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है। वर्चस्व की लड़ाई और पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर बदमाश रिंकू कमरिया गैंग ने फायरिंग की। बदमाशों ने कार सवार दो दोस्तों काे निशाना बनाकर करीब 15 मिनट तक ताबड़ताेड़ फायरिंग की। हमले में दाे युवक घायल हुए हैं। फायरिंग करने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए माैके से फरार हाे गए। दाेनाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से ही आसपास के इलाके में दहशत का माहाैल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
जानकारी अनुसार वारदात घासमंडी, कोटेश्वर रोड पर रविवार देर रात हुई। शहर के शिवनगर घोसीपुरा जनकगंज निवासी विजय सिंह गौड़ रविवार रात अपने दोस्त बल्लू सरदार और हाकिम सिंह बघेल पाटनकर के साथ कार से घासमंडी आए थे। लौटते समय कोटेश्वर रोड पर बदमाश रिंकू कमरिया, अन्नी कमरिया, छोटू कमरिया, कालू कमरिया और रमेश कमरिया ने उन्हें घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाशों ने 15 मिनट में करीब 35 से ज्यादा गोलियां चलाई। हमले में विजय गौड़ को तीन और हाकिम को एक गोली पैर में लगी। घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को हजीरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दाेनाें की हालत स्थिर बताई जा रही है। विजय सिंह गौड़ के पिता मध्य प्रदेश पुलिस में हवलदार हैं।
 

पुलिस पूछताछ में घायल विजय ने बताया कि यह हमला रिंकू कमरिया से पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ। कई बार वसूली के बावजूद रिंकू पैसा नहीं लौटा रहा था और पैसा मांगने पर गोली मारने की धमकी दे रहा था। रिंकू कमरिया ग्वालियर थाने का लिस्टेड बदमाश है और उस पर फायरिंग, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

मामले को लेकर सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की है, जिसमें दो युवक पैर में गोली लगने के कारण से घायल हुए हैं। उनके बयान लिए जा रहे हैं।  हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Kolar News 3 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.