Video

Advertisement


फायरिंग करने वाले आरोपित और तीन सहयाेगियाें काे पुलिस ने किया गिरफ्तार
bhopal,   accused and three accomplices, arrested by the police
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन के पास एमपी ऑनलाइन की शॉप संचालक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके तीन सहयाेगियाें काे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है, जिससे फायरिंग की गई थी।

एडीसीपी जोन-2 गौतम सोलंकी ने शनिवार काे पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फाइन एनक्लेव बीमाकुंज कोलार निवासी गोपाल विजयवर्गीय (45) राजभवन के पास शॉप नंबर-12 रोशनपुरा में श्रीश्याम ऑनलाइन एंड ई-टिकट नाम से शॉप चलाते हैं। बीती 24 अक्टूबर की शाम काे गोपाल का बेटा श्याम विजयवर्गीय दुकान पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी दीपेंद्र गुर्जर आया और क्यूआर कोड में 30 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर करने के बाद वह विवाद करने लगा। आरोपी ने रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया, लेकिन कैश देने में आनाकानी की। बार-बार रकम मांगने पर उसने दुकानदार पर फायर कर दिया। उसने लाइसेंसी गन से फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के बाद आरोपी मुरैना फरार हो गया था। प्रकरण गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे तुरंत पुलिस टीम का गठन कर आरोपिताें की तलाशी में जुट गई। हापुड़ में आरोपी ने गुलाफशा नाम की महिला को पैसे ट्रांसफर करवाए थे। महिला से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दीपेंद्र गुर्जर को भोपाल के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुरैना से भागकर वापस भोपाल आ गया था।
 
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा साहब सिंह पुत्र रणवीर गुर्जर उम्र-23 साल निवासी ग्राम सिकरौदा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना और देशराज गुर्जर पुत्र रामदीन गुर्जर उम्र-33 साल निवासी ग्राम रुअर मैना बसई थाना सुमावली मुरैना को चिन्हित कर पूछताछ की गयी। दाेनाें ने फरारी के दाैरान आराेपित की मदद की थी।
 

आरोपी दीपेंद्र गुर्जर भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह गुर्जर का ड्राइवर था। आरोपी दीपेंद्र को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं। इससे पहले पुलिस रेलवे स्टेशन के पास से गाड़ी को जब्त कर चुकी है। एडीसीपी गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी दीपेंद्र ने भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह गुर्जर की लाइसेंसी बंदूक से फायर किया था। चूंकि इस मामले में शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर भोपाल को भी पत्र लिखा जा रहा है।

 

Kolar News 1 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.