भोपाल । मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी पिलर उठाने के दौरान एक क्रेन अचानक असंतुलित होकर सर्विस रोड पर पलट गई और दो पिकअप वाहनों पर जा गिरी। इस हादसे में वाहनों में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे क्रेन के माध्यम से रेलवे ओवरब्रिज के पिलर को शिफ्ट करने का चल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से क्रेन रोड किनारे से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिर गई। इससे दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे पुलिस बल और अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर दो बड़ी क्रेन की मदद से गिरी हुई मशीन और पिलर को हटाकर वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमएचओ डॉ. आरके शिंदे ने दो की मौत और चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घायलों को पीथमपुर अस्पताल लाया गया है।
एएसपी पारुल बेलापुरकर ने बताया कि वाहन संकरी रोड से निकल रहे थे। साइड से क्रेन पिलर उठा रही थी। पिकअप वाहन ने क्रेन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान क्रेन पलट गई और पिकअप पर आ गिरी। दो क्रेन मंगवाई गई, जिसने आड़ी पड़ी क्रेन को हटाया। एक वाहन में ड्राइवर फंसा हुआ था, जिसे पहले निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दूसरे वाहन में ड्राइवर अभय पाटीदार और कंडक्टर कल्याण को बाद में निकाला गया। अभय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, कल्याण ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्रेन चालक पर केस दर्ज किया है। ऐहतियात के तौर पर घटनास्थल पर 100 से ज्यादा पुलिस तैनात किया गया है। यहां बदनावर, सादलपुर, सेक्टर एक थाना, बगदून थाना, सागौर थाना, रेलवे पुलिस बल मौजूद है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब क्रेन भारी-भरकम पिलर को ब्रिज पर चढ़ाने की कोशिश कर रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से यह सर्विस रोड पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले दो साल से जारी है और इसकी धीमी गति को लेकर स्थानीय लोग पहले से नाराज थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार कंपनी आमतौर पर ऐसे भारी कार्य रात में या ट्रैफिक बंद होने पर करती है, लेकिन आज दिन के समय यह कार्य किया जा रहा था। इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी भी नहीं थी, जिसके कारण यह गंभीर हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि सुबह सीमेंट पिलर उठाने का काम किया जा रहा था। क्रेन के नीचे लोहे की प्लेट नहीं लगाने के कारण वजन उठाते ही क्रेन का एक हिस्सा सड़क में धंसने लगा। जैसी ही, बैलेंस बिगड़ा क्रेन पलटी खा गई। वहीं, मौके पर मौजूद एडवोकेट राजेश चौधरी ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही से हादसा हुआ है। सर्विस रोड को नहीं बनाया गया था। इस कारण क्रेन का एक हिस्सा जमीन में धंस गया और क्रेन पलट गई। कई बार विभाग के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर से भी कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।
रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि हमने दो महीने पहले स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर इस रोड को बंद कराने के लिए कहा था। उसके बाद भी आवागमन जारी था। कई लोग जबरन संकरे रास्ते से होकर गुजरते हैं, यह हादसा भी उसी के कारण हुआ है। पिलर उठाने के दौरान क्रेन से पिकअप टकराई, उसके बाद हादसा हुआ।