Advertisement
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में अमरपाटन में रविवार दाेपहर काेलंका मैदान स्थित पटाखा बाजार में आग लगने से 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं 6 अन्य दुकानों में रखे पटाखे भी आग की चपेट में आ गए।अचानक हुई घटना से माैके पर हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार लंका मैदान स्थित पटाखा बाजार में घटना रविवार दोपहर तकरीबन 1 बजे की है। लंका टोला में सामूहिक रूप से पटाखा दुकानें लगाई गई थीं। आरोप है कि अग्रवाल पटाखा दुकान के संचालक और उसके ग्राहक दोस्त ने दुकान के सामने ही मिसाइल नुमा पटाखा (रॉकेट) जलाकर चेक किया। जलाने के बाद से चिंगारी निकली जिसने आग का रूप ले लिया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। एक के बाद एक धमाकों के साथ पटाखे उछलकर अन्य दुकानों में भी फैल गए। हादसे में राम नारायण द्विवेदी की दुकान और अक्षय अग्रवाल की दुकान में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से छह दुकानों में रखे लाखों रुपए के पटाखे जलकर राख हो गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मेले में 37 दुकानें लगाई गई थी। अस्थाई तौर पर लगाई गई दुकानों को 100 किलोग्राम पटाखा और 500 किलोग्राम फुलझड़ी जलाने की अनुमति थी। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर डी साकेत सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने दुकान संचालकों को पर्याप्त पानी, बालू और अग्निशामक यंत्र रखने के निर्देश दिए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |