Video

Advertisement


पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शन
bhopal, Protest against death , police beating
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदित गायकी (20) की पुलिस पिटाई से हुई मौत के विरोध में सोमवार शाम को विरोध प्रदर्शन हुआ। अपेक्स बैंक से रोशनपुरा चौराहे तक निकले कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भीड़ में युवा, महिला, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और आम नागरिक शामिल थे। सबके हाथों में मोमबत्तियां थीं और एक ही आवाज आ रही थी कि 'उदित को इंसाफ दो, दोषियों को सजा दो। इस दौरान लोगों ने मौन रखकर दिवंगत उदित को श्रद्धांजलि दी।


इस कैंडल मार्च में उदित के दोस्तों के अलावा उनके परिवार एवं अन्य परिजन भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सिर्फ उदित की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। परिवार के लोगों ने कहा कि हमारे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो, न्याय के लिए आवाज़ ज़रूर उठाएं।


गौरतलब है कि बीते गुरुवार की देर रात पिपलानी थाने में पदस्थ आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने उदित की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। शनिवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बेरहमी से की गई पिटाई, ट्रॉमा अटैक और पैनक्रियाज डैमेज बताई गई थी।

 

Kolar News 14 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.