Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले उदित गायकी की मौत के मामले में पुलिस अफसरों ने कड़ा एक्शन लिया है। इस वीभत्स घटना की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मौत का सीधा कारण क्रूर मारपीट ही थी। रिपाेर्ट के आधार पर दाेनाें आराेपित पुलिस आरक्षकाें के खिलाफ शनिवार काे एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एफआईआर की भनक लगते ही दोनों आरोपी आरक्षक अंडर ग्राउंड हो गए हैं। उनकी तलाश में थाने की तीन टीमें जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक बैंक कॉलोनी बाग दिलकुशा निवासी उदित गायकी पुत्र राजकुमार(22) पेशे से इंजीनियर था। उदित,डीएसपी केतन अडलक जो इन दिनों बालाघाट हॉक फोर्स में पदस्थ हैं, का साला था। गुरुवार रात उदित अपने दोस्त अक्षत भार्गव और दीपक बरकड़े के साथ इंद्रपुरी में बैठकर बीयर पार्टी कर रहा था। तभी चार्ली पर तैनात आरक्षक संतोष बामनिया और आरक्षक सौरभ आर्या ने तीनों को पकड़ लिया था। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने पहले उदित के कपड़े उतरवाए और फिर डंडे पिटाई की थी। दोस्त उसे पहले सांई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे गंभीर हालत देखने के बाद एम्स पहुंचा दिया गया।
एम्स में इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपित पुलिसकर्मियों ने दस हजार रुपए की डिमांड भी की थी। जब रकम नहीं मिली तो दबाव बनाने की नीयत से केतन को पीटा गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी में पुलिसकर्मी उदित को डंडे से मारते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर लिए हैं। इन्हें जांच में मुख्य साक्ष्य के तौर पर रखा गया है। जिससे उसे हत्या के सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने हत्या के मामले में उसके दोस्तों को गवाह बनाया है। दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |