पन्ना । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सागर लोकायुक्त टीम ने सीएमएचओ कार्यालय में कार्यवाही करते हुए कंम्प्यूटर आपरेटर को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि आवेदक दिलीप डामोर (28) पुत्र देवचंद डामोर निवासी ग्राम नवापाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ हाल लैब टेक्नीशियन जिला क्षय केंद्र कार्यालय पन्ना ने शिकायत की थी कि वह जिला क्षय केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है जिसकी मां के इलाज हेतु उसके द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति हेतु सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन 10 सितम्बर को दिया गया था सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में पदस्थ बाबू विमल खरे द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के एवज में एक दिन के 100 रूपये के हिसाब से 25 दिन के 2500 रूपये की मांग की गई, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा से की गई। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद बुधवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर विमल खरे को 2500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।