Video

Advertisement


कांचघर दशहरा चल समारोह में चली गोलियां
jabalpur, Bullets fired, Kanchghar Dussehra procession

जबलपुर । कांचघर-घमापुर दशहरा चल समारोह के दौरान शुक्रवार देर रात भाजपा कांग्रेस समर्थकों के बीच टकराव में हुए हवाई फायर से भगदड़ मच गई। गोली की आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए। मौके पर भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों और से खुलकर मारपीट होने लगी थी।

संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने चल समारोह के पूर्व ही कड़ी सुरक्षा कर रखी थी, जिसके चलते सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामला बढ़ने के पूर्व ही स्थिति कंट्रोल हो गयी। देर रात तक पुलिस मामले को लेकर शान्ति की अपील करती नजर आई ।

प्रत्यक्षदशियो के अनुसार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने आमने-सामने मंच लगाथा था। दशहरा चल समारोह शुरू होने के बाद कांग्रेस के पूर्व क्षेत्र विधायक लखन घंघोरिया समर्थकों के साथ चुंगी चौकी की ओर जा रहे थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंच पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर व उनके समर्थक मौजूद थे। तभी वहां एक दुर्गा प्रतिमा पहुंची। प्रतिमा की पूजन की बात पर विधायक समर्थक और पूर्व मंत्री समर्थकों में तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा की एक समर्थक ने हवाई फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही दशहरा चल समारोह देखने आई भीड़ दहशत मे भगदड़ और अपराध अफरा तफरी माहौल बन गया। सूचना मिलते ही घमापुर थाने समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तब तक भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड चुके थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग-अलग कराया।

सूत्रों के मुताबिक मारपीट में दो युवकों के घायल होने की खबर है, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व क्षेत्र में हमेशा भाजपा कांग्रेस समर्थकों के बीच टकराव हमेशा से होता आया है। पिछले चुनाव हो या धार्मिक आयोजन दोनों पूर्व केबिनेट मंत्री अंचल सोनकर एवं लखन घनघोरिया के समर्थक हमेशा टकराते हैं।

 

Kolar News 4 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.