Video

Advertisement


दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को बोलेरो ने रौंदा 2 की मौत
bhopal, Two people died , Durga immersion

भाेपाल । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहंद्रा मार्ग के खमरिया मोड़ पर गुरुवार देर शाम दशहरा पर्व पर दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लाेगाें की भीड़ काे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने रौंद दिया। हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 14 लाेग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस तत्काल घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को कटनी रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर शुक्रवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर चक्काजाम किया है। माैके पर पुलिस और प्रशासन ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा है।

 

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह से खमरिया मोड पर चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ग्रामीणों की मांग है की मृतकों और घायलों के परिजनों को कम से कम एक करोड रुपए मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही यह भी मांग की है कि ड्राइवर के द्वारा लगातार विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को बेरहमी से कुचले जाने के मामले में निष्पक्ष जांच की जाए। दोषी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, वह इसी तरह चक्का जाम कर बैठे रहेंगे। चक्का जाम की जानकारी लगने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।


गाैरतलब है कि पवई रोड पर गुरुवार शाम 7 बजे तेज रफ्तार बोलेरो कार ने 16 लोगों को कुचल दिया था। पवई से 5 किलोमीटर दूर खमरिया गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पतने नदी आ रहे थे। सभी रास्ते में गाते बजाते हुए चल रहे थे। तभी मोहन्द्रा की तरफ से पवई की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने भीड़ में 16 लोगों को बेरहमी के साथ कुचल दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो पहले मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी, इसके बाद अनियंत्रित होकर विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 14 घायलों को इलाज के लिए कटनी रेफर कर दिया। जिसमें तीन से चार लोगों की हालत गंभीर थी। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

 

पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि, ''ग्राम खमरिया की दुर्घटना में कुल 16 लोग घायल हुए थे। जिन्हें कटनी रेफर कर दिया गया था। जिसमें से दो लोग मृत हो गए हैं। मृतकाें में परसोत्तम पटेल (उम्र 38 वर्ष) एवं राकेश पटेल (उम्र 35 वर्ष) के नाम शामिल हैं। कुछ लोगों को कटनी से जबलपुर भी रेफर किया गया है।'' पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक देवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है. सभी पहलुओं की जांच की जाएगी एवं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले ले जा रहे हैं।''

Kolar News 3 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.