Video

Advertisement


भोपाल में आयोजन से पहले शरारती तत्वाें ने किया रावण दहन
bhopal, Miscreants burnt ,Ravana
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के बाग मुगालिया इलाके से दशहरा के मौके पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान में अटल दशहरा उत्सव समिति द्वारा शाम को 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन सुबह ही कुछ शरारती तत्वों ने सुबह ही पुतले में आग लगाकर आयोजन की गरिमा बिगाड़ दी। घटना से आयोजन समिति और स्थानीय लोग सकते में आ गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे बिना नंबर की एक नई लाल रंग की कार मैदान में पहुंची। कार में तीन युवक और एक युवती सवार थे। तीनों नशे की हालत में थे। तभी अचानक उनमें से एक युवक दौड़ते हुए आया और मैदान में खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी। पुतले में आग लगते ही युवक वहां से भागकर कार में बैठा और बाकी साथियों के साथ फरार हो गया। इस दौरान रावण का पुतला धू-धूकर जलने लगा। सुबह-सुबह जलते रावण के पुतले को देखकर और आतिशबाजी की आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए। इलाके के पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सुबह एक एसयूवी से दो युवक और एक युवती मैदान में पहुंचे और पुतले में आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को रोकने का मौका तक नहीं मिला। कार में बैठी युवती को भी प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा है। घटना के समय कई लोग मॉर्निंग वॉक पर आए थे, जिन्होंने घटना की जानकारी तुरंत अटल दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद समिति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में आरोपी युवक और युवती रावण पुतले को आग लगाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


इस बीच आयोजन समिति ने नया पुतला तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। समिति सदस्य आदित्य दुबे ने कहा कि आज शाम को धूमधाम से रावण दहन होना था। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अज्ञात युवकों ने सुबह ही पुतले में आग लगाकर पूरे आयोजन को प्रभावित कर दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने मिसरोद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को होने वाले दशहरा कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तय समय पर रावण दहन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके पर सिंगर दीपिका और पीयूष प्रस्तुति देंगे। पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए गए सुरागों और गवाहों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


 

Kolar News 2 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.