Video

Advertisement


इंदौर में तीन मंजिला मकान गिरा दो लोगों की मौत
indore, Three-storey house ,collapses , two dead
इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जवाहर मार्ग स्थित झंडा चौक के समीप दौलतगंज में सोमवार रात करीब सवा नौ बजे एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें शहर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने यह जानकारी दी है। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
जानकारी के अनुसार, उक्त तीन मंजिला मकान किसी सम्मू बाबा का था और और करीब 10-15 साल पुराना है। इसमें चार परिवार के लोग रह रहे थे। बारिश के कारण मकान में दरारें पड़ गई थीं। मकान के तलघर में पानी भरा रहता था, इसी वजह से सोमवार की रात यह धंस गया। हादसा रात करीब 9.10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही नगर निगम की रिमूवल टीम व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचान कार्य शुरू किया। दो जेसीबी की मदद से रातभर मलबा हटाने का कार्य जारी रहा।
 
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और रातभर में मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा ‌विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए थे।
 
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान मकान में रहने वाले 14 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अल्फिया पुत्री रफीउद्दीन और फहीम के रूप में हुई है। अल्फिया को रात करीब डेढ़ बजे ,जबकि फहीम का शव मंगलवार सुबह करीब 4 बजे निकाला जा सका। वहीं, 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
घायलों में अल्ताफ (28) पुत्र रफीउद्दीन, रफीउद्दीन (60) पुत्र मोहम्मद उमर. यासीरा (3 महीने) पुत्री जिया, नबी अहमद (7), सबीस्ता अंसारी (28) पत्नी मोहम्मद अल्ताफ, सैबुद्दीन (62) पुत्र मोहम्मद, सलमा बी (45) पत्नी रफीउद्दीन, आलिया अंसारी (23) पत्नी मो. जिया उल हक, शाहिदा अंसारी (55) पत्नी शमीउद्दीन, अमीनुद्दीन (40) पिता शमीउद्दीन, आफरीन (32) पत्नी फहीमुद्दीन और एक अन्य शामिल है।
Kolar News 23 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.