Video

Advertisement


छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में दागी गोली
damoh,  younger brother shot , elder brother

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ फतेहपुर चौकी क्षेत्र के खमरिया गांव में साेमवार सुबह एक परिवार में विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ। फसल कटाई के ठेके को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर बंदूक से कई गोलियां चलाईं। गंभीर हालत में घायल बड़े भाई काे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना में मृतक का बेटा भी गोली के छर्रों से घायल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनु़सार बिहारी पटेल (50) और उसका छोटा भाई रघुवीर पटेल उर्फ वीरन खेतिहर मजदूर हैं। बिहारी ने गांव के ही सुख सिंह से उड़द फसल की कटाई का ठेका कम दाम पर ले लिया था। इस पर रघुवीर को आपत्ति थी। रविवार रात दोनों भाइयों के बीच इस बात काे लेकर विवाद हो हुआ था। परिजनाें ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। सोमवार सुबह बिहारी पटेल फसल कटाई के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में लाइसेंसी बंदूक लेकर बैठे वीरन ने गोली चला दी। जो बिहारी के सीने में जा लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर बिहारी का बेटा प्रकाश मौके पर पहुंचा। उसने पिता को जमीन पर पड़ा देखा। प्रकाश साथियों के साथ पिता बिहारी को लेकर हटा सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने रघुवीर पटेल काे पकड़ लिया और बंदूक छीनकर कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रिया सिंधी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और प्रत्यक्षदर्शियाें के बयान लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है।

फतेहपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि ठेके पर फसल कटाई के लिए बड़े भाई बिहारी ने आरोपी वीरन से ज्यादा एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। जमीन कितनी ली थी इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। इसी बात से आरोपी नाराज था। चार भाइयों में बिहारी सबसे बड़ा था। आरोपी वीरन तीसरे नंबर का है। उसकी पांच बेटियां और एक बेटा है, जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं बिहारी का एक बेटा प्रकाश पटेल है।

 
 
 
Kolar News 22 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.