Video

Advertisement


शाजापुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हाेकर पलटी
Shajapur,  speeding bus, lost control

शाजापुर । मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में जिला मुख्यालय समीपस्थ सुनेरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अभयपुर गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें एक महिला यात्री की मौत हाे गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एम्बुलेंस 108, पुलिस वाहन और निजी गाड़ियों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल दतिया, शिवपुरी और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस गुजरात के जामनगर से दतिया के इंदरगढ़ जा रही थी। अभयपुर गांव के समीप संचालित जिओ पेट्रोल पंप के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में गायत्री बाई पति ओमप्रकाश निवासी अकबरपुर यूपी महिला की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलाें में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस 108 और निजी वाहनों के माध्यम से शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने भी बस से यात्रियों को निकालने में मदद की। बस में सवार यात्री फिरोज खान ने बताया कि बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि चालक शराब के नशे में धूत था। बस स्टाफ रास्ते में आपस में विवाद भी कर रहे थे। जिससे परेशान यात्रियों ने बस की रफ्तार कम रखने के लिए भी चालक को बोला था किंतु उसने इस पर ध्यान नहीं दिया और अनहोनी घट गई। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।


एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने बताया कि जानकारी मिलते ही एसडीओपी, एसडीएम, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से बस को हाईवे से हटाया गया। हादसे के चलते हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई थी। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया। बस में सवार ज्यादातर यात्री मजदूरी करने वाले थे, जो जामनगर से अपने गृह क्षेत्र लौट रहे थे।

 

घायलों के नाम
मीना पत्नी कमलू निवासी इंदरगढ़ जिला दतिया
फिरोज पुत्र रुस्तम,इंदरगड जिला दतिया
प्रियंका पत्नी चत्तर सिंह निवासी बेहलपुर जिला जालौन उ. प्र.
चत्तर सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी बेहलपुर जिला जालौन उ. प्र.
रामकिशोर पत्नी नेकसाई निवासी खजुरी उ.प्र.
मोहन पुत्र क्षत्रासाल निवासी अन्ना जिला जालौन उ. प्र
कमला पत्नी छबिराम निवासी ग्वालियर
वर्षा पत्नी दिनोज निवासी ग्वालियर
जितेंद्र पुत्र चंद्रप्रकाश दतिया
मिथलेश पुत्र अमरसिंह
सुरेंद्र पुत्र आसाराम दतिया
अमर सिंह पुत्र मनीराम जाटव
नीलम पुत्री दशरथ जाटव दतिया
हिमांशु पुत्र रामकिशोर, दतिया
सेदनम पत्नी सुनील दतिया  
पवन पुत्र कमलेश दतिया
अनीता पत्नी रूपसिंह
बाबूलाल पुत्र भरोसी लाल शिवपुरी
राजेंद्र पुत्र फूलसिंह, दतिया
गुड्डी पुत्री धनीराम डबरा
पिल्लू पुत्र सुनील ग्वालियर
शालू पुत्री ओमप्रकाश, अकबरपुर उ. प्र.
हिम्मत पुत्र मुन्नालाल दतिया
मोनू पुत्र छत्रसाल

 
 
Kolar News 21 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.