Advertisement
नरसिंहपुर । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत थाना गोटेगांव पुलिस ने दो आरोपितों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है l भाईलाल पटेल निवासी गोटेगांव।दो को देशी कट्टे, आठ जिंदा कारतूस एवं एक वेगनआर कार के साथ पुलिस ने पकड़ा है। वहीं, कृष्णकांत पटेल निवासी ग्राम दबकिया, जिला गोटेगांव से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस पकड़े हैं । पुलिस ने बीएनएस की धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 49 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है ।
इस संबंध में शनिवार पुलिस की ओर से बताया गया कि इन दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया । वहीं इस मामले में महिला आरक्षक दिव्यानी की सराहनीय भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है l साथ ही सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |