Advertisement
अनूपपुर । छग की रायपुर पुलिस ने न्यूड पार्टी के आयोजन के मामले में मंगलवार काे अनूपपुर जिले के बिजुरी के रहने वाले सीए स्टूडेंट आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था।
अनूपपुर एसपी मोती उर्र रहमान ने बताया आरोपी ने सिंफुल राइटर नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया था। इस पेज के जरिए वह न्यूड पार्टी का प्रचार करता था। आरोपी युवाओं को लुभाने के लिए इसे हाई-प्रोफाइल और एक्सक्लूसिव पार्टी बताता था। पार्टी में एंट्री के लिए 40 हजार रुपए की फीस रखी गई थी। वह रायपुर और आसपास के युवाओं से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करता था।
आरोपी को घर से किया था गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने सोशल मीडिया नेटवर्क चलाने और पार्टी के लिए रायपुर के एक बड़े होटल से संपर्क करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने उसके मोबाइल से महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। आरोपी ने रिमांड के दौरान फोन से कुछ जानकारियां मिटाने की कोशिश की। साइबर एक्सपर्ट इन जानकारियों को रिकवर करने में जुटे हैं।
आरोपी लगाईं गईं ये धाराएं
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 4, आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कानून के तहत विज्ञापनों, प्रकाशनों, लेखों, तस्वीरों या किसी अन्य माध्यम से महिलाओं के अशिष्ट और अभद्र चित्रण पर रोक लगाता है, ताकि उनकी गरिमा और सार्वजनिक नैतिकता की रक्षा की जा सके। इस अधिनियम के उल्लंघन पर कम से कम छह महीने से लेकर पांच साल तक की कैद हो सकती है और जुर्माने का प्रावधान है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |