बड़वानी । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सेंधवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलिया डेब में मंगलवार को एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। हादसे की जानकारी महिला के पिता को लगी तो उन्होंने कुएं में कूदकर उसे बचा लिया। तब उसने बच्चों को भी फेंकने की बात बताई। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चाचरिया चौकी प्रभारी केशव यादव ने बताया कि महिला नीरमा बाई पत्नी विकास सोमवार को अपने दो बच्चों अरविंद (7 साल) और रवीन (6 साल) के साथ बीमारी का बहाना बनाकर अपने मायके आई थी। मंगलवार को वह घर से कुछ दूर एक खेत में बने कुएं में कूद गई। पिता ने बेटी को कुएं से बाहर निकालकर बचाया, तब उसने बताया कि बच्चों को भी कुएं में फेंका है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला कुएं में क्यों कूदी? पुलिस पूछताछ में भी उसने कुछ नहीं बताया है।
महिला के भाई राजेश पुत्र गेंदराम ने बताया कि सोमवार को उसकी बहन ने बीमार होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वह अपने दोनों भानजे और बहन को लेकर पिपलिया डेब आ गया थे। बहन और जीजा का मूल गांव वरला थाना क्षेत्र का मालवन गांव है।