भिंंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार सुबह दाे पक्षाें में विवाद के बाद लाठी -डंडे चल गए। इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग तक कर दी। गाेली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे ग्वालियर के जेएएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार जिले के गोरमी थाना अंतर्गत महदोली गांव में रविवार सुबह ट्रैक्टर के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि महदोली निवासी पप्पू शर्मा ने करीब एक साल पहले फिरोज खान के परिवार को 7.50 लाख रुपए में ट्रैक्टर बेचा था। ट्रैक्टर पर बैंक का कर्ज बाकी था, जिसकी किश्तें फिरोज भर रहा था। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे इसी भुगतान को लेकर पप्पू शर्मा और फिरोज खान के परिवार में कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नाैबत आ गई। इस बीचपप्पू शर्मा ने फायरिंग कर दी। गाेली
30 वर्षीय अफरोज पुत्र शब्बीर खान काे पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी पप्पू शर्मा, उसके बेटे गोलू, भोलू और भाई संतोष मौके से फरार हो गए। परिजन घायल अफराेज काे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां से हालत नाजुक होने पर ग्वालियर के जेएएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गोरमी थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों को अस्पताल भेजा। अफरोज का बयान दर्ज करने के लिए टीम ग्वालियर रवाना हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।