भाेपाल । मध्य प्रदेश के रायसेन जिला अंतर्गत मंडीदीप में बुधवार सुबह स्कूल वैन ड्राइवर ने 8 साल की बच्ची को टांग पकड़कर घसीटा और जमीन पर पटक दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचाया। विरोध करने पर ड्राइवर वैन लेकर भाग गया। लोगों ने बाइक से उसका पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
जानकारी अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे मंगलबाजार के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हम इंदिरा नगर कालोनी के पार्क में थे। तभी बच्ची की चीखें सुनाई दीं। चीख सुनकर आए तो देखा कि ड्राइवर बच्ची को पकड़ कर खींच रहा था। फिर वैन से घसीटकर जमीन पर पटक दिया और गालियां देने लगा। राेकने पर ड्राइवर बाबू जोसेफ विवाद करने लगा। हमने उसे रोका तो वह बदसलूकी करने लगा। भीड़ इकट्ठा हाेने पर ड्राइवर बिना गेट लगाए वैन को तेजी से भगा ले गया। वैन में बैठे बच्चे डर के मारे चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने बाइक से वैन का पीछा किया। ड्राइवर एचईजी ग्रेफाईट स्कूल की ओर गया। यहां लोगों ने उसे पकड़ लिया। स्कूल के सामने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो चुके थे। इसके बाद पुलिस पहुंची।
घटना के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के लोग स्कूल के सामने इकट्ठा हो गए। सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी बच्चों के साथ ऐसी घटनाएं कर चुका है, लेकिन पेरेंट्स ने शिकायत नहीं की। मंडीदीप थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने बताया कि बच्ची के माता-पिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।