Advertisement
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़नगर रोड पर शनिवार रात एक गंभीर हादसा हो गया। चक्रतीर्थ की ओर से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रही एक सफेद रंग की कार शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से नदी में गिर गई। कार में तीन लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस यूनिफार्म में एक शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।
दरअसल, शिप्रा नदी के पुल से शनिवार रात करीब आठ बजे एक कार गिर गई थी। पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी में गिरते ही कार डूब गई। सूचना मिलने पर महाकाल टीआई गगन बादल, एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। करीब आठ घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम बोट से और ड्रोन से सर्चिंग कर रहे हैं। रेस्क्यू अभियान के बाद भी अब तक कार का पता नहीं चल पाया है। रात डेढ़ बजे अंधेरा अधिक होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। रेस्क्यू रविवार सुबह छह बजे से दोबारा शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। जो उज्जैन से नागदा जा रहे थे।
टीआई बादल ने बताया कि शनिवार रात को बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से एक कार गिरने की सूचना मिली थी। कार सवार लोग चक्रतीर्थ की ओर से कार्तिक मेला मैदान तरफ जाते समय पुल पर रैलिंग नहीं लगी होने के कारण कार सीधे नदी में गिर गई। जिले व आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद से कार निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |