Advertisement
राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह नेवज नदी के समीप नाले में 35 वर्षीय युवक का शव मिला, जो पिछले दो दिन से गायब था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार नेवज नदी के समीप नाले में सज्जनसिंह (35)पुत्र कमलसिंह राजपूत निवासी हालूहेड़ीकला का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों का कहना है वह मंगलवार सुबह शौंच जाने का बोलकर घर से निकला था, दो दिनों तक परिजनों ने आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश किया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नाले के समीप शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है युवक को मिर्गी की बीमारी थी, आशंका जताई गई है कि दौरा आने से वह पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की छोटी-छोटी तीन बेटियां है और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर निर्भर थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। युवक किन हालातों में नाले में गिरा और उसकी मौत कैसी हुई,इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |