Video

Advertisement


महिला इंजीनियर से 14 लाख 20 हजार की ठगी करने वाल गिरफ्तार
ujjain, Man arrested ,woman engineer
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के देवास रोड़ स्थित शिवांश कालोनी निवासी महिला से इंश्योरेंस पॉलीसी क्लेम सेटलमेंट करने एवं आईआरडीएआई के नाम पर इंजीनियर महिला से 14 लाख 20 हजार रुपये ठगने वाले गुजरात के अंकलेश्वर निवासी 65 वर्षीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी महिला उज्जैन के ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है।

 

राज्य सायबर सेल,उज्जैन झोन के एसपी सव्यसांची सर्राफ ने बुधवार को बताया कि जुलाई 2023 में फरियादी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके मोबाइल फोन पर आईआरडीएआई के अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने चर्चा की और अलग-अलग इंश्युरेंस पॉलिसी के बारे में बताया कि मेच्योर होने से पूर्व ही उन्हे पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। पॉलिसी अपडेट करवाने के लिए अलग-अलग निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा,जोकि मैच्युरिटी होने पर पॉलिसी राशि के साथ वापस होगा। महिला ने शिकायत में उल्लेख किया कि उसने भरोसा करके मई-जून, 23 में 14 लाख 20 हजार रू. जमा करवा दिए। जब मैच्योर राशि खाते में नहीं आई तथा उक्त व्यक्ति द्वारा ओर राशि बैंक खाते में जमा करवाने की बात कही गई तो उसे लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है। इस पर उसने प्रकरण दर्ज करवाया।

 

सर्राफ के अनुसार उन्होने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एक टीम गठित की और तकनीकी जानकारी के आधार पर जानकारी एकत्रित कर निरीक्षक देवराजसिंह रावत,एएसआई हरेंद्रपाल सिंह राठौर,आरक्षक प्रदीप यादव का एक दल गुजरात भेजा। वहां तीन दिन की मेहनत के बाद टीम को सफलता मिली और अंकलेश्वर,गुजरात निवासी 65 वर्षीय अतुल पिता चीनूभाई शाह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दिल्ली के एक परिचित तरूण सचदेवा को अपना बैंक खाता खुलवाकर दिया था,जिसमें मोबाइल नम्बर और मेल आयडी तरूण के बताए अनुसार अपडेट की थी। ठगी की राशि दूसरे बैंक खाते में जमा करवाता था। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ जारी है।

 

Kolar News 4 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.