Advertisement
रायसेन । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में शुक्रवार सुबह कचरा वाहन में नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। कचरा वाहन के हेल्पर को गाड़ी के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने ड्राइवर को बताया। गाड़ी रोककर देखा तो कचरे के बीच बच्ची दिखी। नवजात को निकालकर तुरंत बरेली सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बरेली सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ बच्ची की देखभाल कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची काे फेंकने वालाें की जानकारी जुटा रही है।
बरेली सिविल अस्पताल के डॉ. हेमंत यादव ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग बच्ची को अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें ये बच्ची कचरा गाड़ी में मिली है। हमने अस्पताल में उसकी जरूरी जांचे की। बच्ची का वजन 2.5 किलो है। वह अभी होश में है, रो रही है। बच्ची हायपोथर्मिया से पीड़ित है क्योंकि वह काफी समय तक गीले कचरे में रही है। कचरा गाड़ी के चलने की वजह से उसे कुछ मामूली खरोंचें आई हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ उसकी निगरानी कर रहे हैं। बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बच्ची को वाहन में किसने और कब डाला? उसके परिजन कौन हैं? डिलेवरी किसने-कहां कराई? कचरा वाहन के रूट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
.
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने लिखा- मानवता को शर्मसार न करो
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |