Advertisement
यदि वर्ष 2015 में सीवेज नेटवर्क बिछाने काम शुरू हो गया होता तो अब तक कोलार की कॉलोनियों में सीवेज नेटवर्क बिछ जाता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीन साले पहले की गई घोषणा पर अब काम शुरू होने जा रहा है। वह भी अभी समय निश्चित नहीं हुआ है कब से। अभी तो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की तलाश की जा रही है। जगह मिलने के बाद ही सीवेज नेटवर्क बिछाने का काम शुरू होगा।
क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम, सीपीए, बीडीए, हाउसिंग बोर्ड, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सीवेज नेटवर्क बिछाने के लिए निरीक्षण किया। इससे रहवासियों में सीवेज नेटवर्क बिछने की उम्मीद तो जागी। लेकिन, लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तीन साल बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। अभी तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अमृत योजना के तहत कोलार क्षेत्र में सीवेज नेटवर्क बिछाया जाना है। एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाना है।
5 मार्च 2015 को मुख्यमंत्री ने सीवेज नेटवर्क बिछाने का ऐलान किया।
18 सितंबर 2017 को फिर मुख्यमंत्री ने केरवा पेयजल योजना के साथ-साथ सीवेजे नेटवर्क का काम जल्द शुरू कराने का ऐलान किया।
1.5 लाख की आबादी सीवेज की समस्या से हो रही परेशान।
पिछले 15 सालों में कोलार में बेतरतीब विकास कार्य हुए। कॉलोनियां बनती चली गईं। लेकिन, नगर पालिका के समय सीवेज नेटवर्क बिछाने पर काम नहीं हुआ। कॉलोनाइजरों ने जो कॉलोनियां विकसित कीं, उनमें सीवेज नेटवर्क है। लेकिन, उन्हें कॉलोनियों के बाहर ही सीवेज छोड़ दिया जाता है। इससे घरों के सामने सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है। बदबू व गंदगी की समस्या से लोग परेशान है। ऐसे में सीवेज नेटवर्क का बिछना बहुत जरूरी है।
नगर निगम द्वारा अभी केरवा पेयजल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। अधिकतर काम पूरा हो चुका है। अब यदि सीवेज की लाइन पानी की लाइन से सटाकर भी बिछाई गई तो भविष्य में लाइन लीकेज व फूटने पर लोगों के घरों में सीवेज मिला हुआ पानी सप्लाई होगा। ऐसे में सीवेज नेटवर्क बिछाने के लिए केरवा की पानी की लाइन जरूर अड़चन बनेगी।
क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कोलार क्षेत्र में सालों पुरानी पानी की समस्या का निराकरण हो गया है। अब जल्द ही सीवेज नेटवर्क व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। प्रस्तावित कार्य के लिए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। जल्द काम शुरू कराया जाएगा। इससे कोलार के लोगों को सीवेज की समस्या से भी निजात मिलेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |