Video

Advertisement


इंदौर में व्यापारी की पूर्व पार्टनर ने चाकू मारकर की हत्या
  Indore,  businessman was stabbed t, former partner
इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक हाईप्राेफाइल हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिलन हाइट्स बिल्डिंग में शनिवार सुबह उद्योगपति चिराग जैन की उनके पूर्व पार्टनर विवेक जैन ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित पूर्व पार्टनर ने चिराग के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच पुरानी व्यावसायिक रंजिश थी, जो इस हत्या का कारण बनी। घटनास्थल पर पुलिस ने चाकू और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। कनाडिया थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह वारदात हुई, उस समय मृतक व्यापारी की पत्नी घर पर नहीं थी, वहीं आठ साल का बेटा घर पर सो रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

जानकारी के मुताबिक चिराग की पत्नी सुबह मार्निंग वाॅक पर गई थी। इसी दौरान विवेक भी मॉर्निंग वॉक के बहाने घर से निकलकर चिराग के घर पहुंचा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चिराग के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। घटना के वक्त चिराग जैन का बेटा घर में मौजूद था, जो हत्या के बाद से सदमे में है। पुलिस ने आरोपी विवेक जैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज से खंगाल रही है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच बिजनेस को लेकर कोई विवाद हुआ था। इसी वजह से विवेक ने चिराग को मार दिया। पुलिस जांच कर हत्या की वजह का खुलासा करेगी।

 

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में चिराग जैन अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी सांवेर रोड पर पाइप की फैक्ट्री है। तिलक नगर में रहने वाले बिजनेस पार्टनर विवेक जैन से पिछले कुछ समय से चिराग का विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बात करने के बहाने चिराग के घर पहुंचा था। घर में चिराग और विवेक के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर कई वार कर दिए। हमले में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है और अंदर खून फैला हुआ है। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कनाडिया टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल आरोपी बिजनेस पार्टनर फरार है। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Kolar News 23 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.