Advertisement
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा में मां ने बेटी के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव एक-दूसरे से लिपटे मिले। घटना सिमरियाताल में बुधवार रात की है। जिस समय महिला ने आग लगाई घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज (गुरुवार काे) पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंपा जाएगा। इधर महिला के परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनीषा के पिता कप्तान बघेल ने बताया कि कोई बड़ी बात हुई है, तभी बेटी ने यह कदम उठाया। घटना के बाद उसके पति और सास अपने रिश्तेदार के यहां आंतरी भाग गए। उन्होंने कहा कि बेटी और दामाद के बीच आए दिन मारपीट होती थी। 19 अगस्त को भी मारपीट हुई थी। इसके बाद बेटी अपने बड़े जीजाजी भूरे सिंह के यहां ग्वालियर चली गई थी। 20 अगस्त की सुबह मनीष उसे ले आया। पिता ने बताया कि मनीषा की ससुराल में सिर्फ चार लोग थे। मनीष, उसकी मां, मनीषा और बच्ची। मनीष का छोटा भाई पुणे में नौकरी करता है। मनीष कोई काम नहीं करता है, बस कभी-कभी ड्राइवरी करने चला जाता है। ऐसे में छोटा भाई ही घर खर्च चला रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |