Video

Advertisement


दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो भाइयों की नर्मदा में डूबने से मौत
dhar, Two brothers , Narmada

धार । मध्य प्रदेश के धार जिले के डही थाना अंतर्गत कातरखेड़ा नर्मदा तट पर बुधवार सुबह अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दाे भाइयाें की नर्मदा नदी में डूबने से माैत हाे गई। छोटे भाई को नर्मदा में डूबता देख बड़े भाई ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही डूब गए। इसके बाद परिजनों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों के शव बाहर निकाले और डही के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

हादसा बुधवार सुबह करीब 8 बजे का है। जानकारी के अनुसार, आकाश (13 वर्षीय) पुत्र मुकेश सस्त्या और हिमेश (19 वर्षीय) पुत्र मुकेश सस्त्या अपनी दादी वाकली बाई के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में अपनी माता के साथ डही आए हुए थे। दोनों भाई अपने 10-12 रिश्तेदारों के साथ बुधवार सुबह नर्मदा तट कातरखेड़ा पहुंचे थे। ऊपरी बांधों से पानी छोड़े जाने और बारिश के कारण नर्मदा में जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर था। अस्थि विसर्जन और मुंडन संस्कार के दौरान आकाश गहरे पानी में नहाने चला गया। इस बीच वह डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में उसका बड़ा भाई हिमेश भी नदी में कूद गया लेकिन तेज बहाव और गहराई के चलते वह भी डूब गया। दोनों को डूबता देख उनके दादा कालू सिंह ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। दोनों सगे भाइयों की नर्मदा के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सुबह 9 बजे बाद दोनों भाई को डही अस्पताल लाया गया। बीएमओ डॉ विजय अहरवाल ने बताया कि दोनों भाई को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद दोनों भाइयों का दोपहर 12:30 बजे तक पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपे गए।

 
 

घर के दोनों चिराग बुझ गए

इस हृदय विदारक घटना के बाद नगर में शोक की लहर छा गई। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दोनों भाइयों के पिता मुकेश होमगार्ड के पद पर आलीराजपुर में पदस्थ होते हुए घटना वाले दिन इंदौर में प्रशिक्षण पर थे, जिसकी उन्हें सूचना दी गई। दोनों भाई डही के धरमराय रोड़ निवासी होकर वर्तमान में अपने पिता के साथ आलीराजपुर रहते हुए पढ़ाई कर रहे थे। हेमेश आलीराजपुर कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। वहीं, आकाश आठवीं कक्षा में पढ़ता था। परिवार में दो बहनें आरती और पूजा भी हैं।


 
 
Kolar News 20 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.