भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार मछली परिवार के यासीन और शाहवर अहमद से पूछताछ के बाद उनके आपराधिक साम्राज्य का सच बाहर आ रहा है। अब सामने आया है कि मछली परिवार के अवैध कारोबार का जाल केवल सरकारी संपत्तियों पर कब्जे, ड्रग्स और हिंदू लड़कियों को नशे की लत लगाकर यौन हिंसा तक सीमित नहीं था, वे अवैध हथियारों की तस्करी में भी लिप्त थे। वहीं, क्राइम ब्रांच ने बुधवार को इस गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया। ये दोनों बदमाश मछली गिरोह के सक्रिय सदस्य अंशुल उर्फ भूरी के संपर्क में थे और मादक पदार्थ के साथ अवैध हथियार खरीदने और बेचने का काम करते थे।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार तस्कर अंकित कहार रेहटी रोड ओबेदुल्लागंज में रेलवे ओवरब्रिज के पास देखा गया था। उसकी घेराबंदी के लिए क्राइम ब्रांच की दो टीमों को वहां भेजा गया। वहां घेराबंदी करने पर एक युवक मिला, जो पुलिस देखकर भागने लगा, बाद में हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच थाने में पूछताछ की गई। वहां उसने खुद को अंकित कहार (33) बताया। पूछताछ में उसने मादक पदार्थ तस्कर यासीन और शाहवर मछली गिरोह के सक्रिय सदस्य अंशुल भूरी से तीन माह पहले एक पिस्तौल खरीदने की बात बताई।
उन्होंने बताया कि पिस्तौल की डिलिवरी देने अंशुल का खास गुर्गा अमन दाहिया आया था। अंकित ने पिस्तौल के बदले उसे 25 हजार रुपये दिए थे। अंकित कहार ने पिस्तौल की बरामदगी को लेकर गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह भारत टॉकीज चौराहे के पास गुलाब जामुन की दुकान के पास एक खंडहर मकान की छत के ऊपर से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद कराया। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अमन दाहिया की तलाश कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
अमन दाहिया नोएडा, दिल्ली से बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर भोपाल और उसके आसपास सप्लाई करता था। अमन 12वीं तक पढ़ा है और भोपाल के पंचशील नगर में रहता है। उस पर कमला नगर और रातीबड़ थाने में पुराना आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियों की संभावना जता रहे हैं। अंशुल और अमन से हो रही पूछताछ आरोपित अमन और अंशुल दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। दोनों आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित अंशुल की पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हो रही है तो अमन की रिमांड शुक्रवार को खत्म होगी।