Advertisement
राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित नरसिंहगढ़ में आयोजित सावन मेले में सोमवार को एक तीन वर्षीय मासूम बालिका लावारिस हालत में मिली, पुलिस ने बालिका को कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरु की तभी जानकारी मिली गांधी नगर भोपाल में इस आयु वर्ग की बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने तत्काल संपर्क कर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम नरसिंहगढ़ में सावन माह में आयोजित मेले तीन वर्षीय मासूम बालिका लावारिस अवस्था में मिली। पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित रुप से जिले व आसपास के थाना सहित राज्य में बच्ची की सूचना विभिन्न संचार माध्यमों से प्रसारित की साथ ही बालिका का मेडीकल परीक्षण कराया गया। कुछ देर बाद गांधी नगर भोपाल से इस आयु वर्ग की बालिका के अपहरण की रिपोर्ट प्राप्त हुई। पुष्टि के बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों सहित गांधी नगर भोपाल पुलिस के सुपुर्द किया।
ब्यावरा एसडीओपी प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चौहान, एसआई गुंजा जमादार, महिला एएसआई सीता यादव, महिला आर.मोनिका परमार, प्रधान आर.राजमल, दीपक यादव, हृदेश, गजेन्द्र, आर.राकेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा दिखाई गई सतर्कता, मानवीय संवेदनशीलता एवं समर्पण की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |