Advertisement
उज्जैन । इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के ब्रिज पर शनिवार सुबह एक बस ने ओवर टेक के चक्कर में ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इंदौर रोड पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, वहीं एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में मशक्कत करना पड़ी।
नानाखेड़ा थाना एसआई सुरेश ने बताया कि उज्जैन से इंदौर की तरफ जा रही है रॉयल बस क्रमांक जीजे 02 डब्ल्यू 1032 का चालक लापरवाहीपूर्वक रांग साइड से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक ऑटो एमपी 13 आर 2839 को टक्कर मार दी। त्रिवेणी ब्रिज पर हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक ऑटो को 5 मीटर तक घसीट कर ले गया। हादसे में ऑटो चालक समेत दाे लाेगाें की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि दुर्घटना होने पर बस में बैठी सवारी घबरा गई। मौका देख कर रॉयल बस का चालक भी भाग गया। इस वजह से पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं बस में सवार लाेगाें काे दूसरी बस से रवाना किया गया।
इंदौर रोड पर 5 किमी लगा लंबा जाम
इंदौर रोड पर सिक्स लेन का काम चल रहा है वहीं त्रिवेणी ब्रिज का एक हिस्सा चालू है ब्रिज पर एक्सीडेंट होने से दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर खड़े थे वहीं आटो में सवार दोनो युवकों के शव भी सड़क पर पड़े थे। नतीजतन इंदौर रोड पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया अवागमन करने वाले लोग 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे वंही स्कूल बसें भी जाम में फंसी रही।
45 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे शव
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |