Advertisement
जबलपुर । शहर की ओमती पुलिस को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जोकि अब्दुल रज्जाक के सक्रिय गिरोह के सरगना थे को सिवनी के एक रिसोर्ट से दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार (कीमत लगभग ₹40 लाख), एक मर्सडीज कार (कीमत ₹60 लाख), एक पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं। सभी आरोपी हत्या, अपहरण, फिरौती, डकैती, फर्जीवाड़ा, धमकी और संगठित अपराध की कई धाराओं में वांटेड थे।
गिरफ्तार हुए सभी आरोपी कुख्यात आरोपी अब्दुल रज्जाक जो इस समय जेल में है, के बेटे, भाई और भतीजे हैं। इस बड़े नेटवर्क को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने पूरे देश में जाल बिछा रखा है। पुलिस की गोपनीय टीम को बुधवार जानकारी मिली थी कि अब्दुल रज्जाक गैंग के कुछ दुर्दांत साथी सिवनी पहुंचे हैं। पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ जाल बिछाकर इन पर शिकंजा कस इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सम्भावना थी कि आरोपित काउंटर अटैक कर सकते हैं, जिसको लेकर पूरी सावधानी बरती गई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपितों और इन पर दर्ज मामलों में सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (45 वर्ष)निवासी रिपटा नया मोहल्ला, जबलपुर, कुख्यात अब्दुल रज्जाक का बेटा है और इस वक्त गिरोह का नेतृत्वकारी सदस्य है। इस पर थाना ओमती में पिछले साल धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 भा.दं.वि. दर्ज है। इसके अलावा थाना ओमती में ही दूसरा अपराध क्रमांक 374/2024: धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120बी, 34
व 2023 में फर्जी दस्तावेज, धोखाधड़ी, षड्यंत्र के प्रकरण है। ऐसे ही एक अन्य आरोपित मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वहीद (53 वर्ष)
निवासी: रिपटा नया मोहल्ला, थाना ओमती, जबलपुर जोकि अब्दुल रज्जाक का भाई है पर भी थाना ओमती और थाना स्लिमनाबाद, कटनी के एफआईआर दर्ज है। वहीं, अजहर पिता रियाज (26 वर्ष)निवासी रिपटा नया मोहल्ला, ओमती, जबलपुर जोकि अब्दुल रज्जाक का भतीजा है पर दो अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |