Advertisement
राजगढ़ । करनवास थाना पुलिस टीम ने मार्च माह में करनवास शराब ठेका से हुई लूट और ब्यावरा शिवधाम काॅलोनी से हुए तूफान वाहन चोरी के मामले में 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक स्काॅर्पियो वाहन, एक इनोवा, दो कीमती बाइक व 50 हजार रुपए नकद बरामद किए है। पुलिस टीम ने चार हजार किलोमीटर घूम-फिरकर और 200 से अधिक सीसीटीवी कैमराें में सर्च कर आरोपित को चिन्हित किया।
एएसपी के एल बंजारे ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 16-17 मार्च की रात अज्ञात बदमशों ने करनवास शराब ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सेल्समेन पर चाकू से जानलेवा हमला कर बदमाश 30 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब सहित 25 हजार रुपए नकद लूट कर ले गए थे। विवेचना में ज्ञात हुआ कि अज्ञात बदमाश घटना से पहले शिवधाम काॅलोनी ब्यावरा से तूफान वाहन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने फरियादी बलवीरसिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आसपास के जिलों भोपाल, इंदौर, धार, उज्जैन, गुना, शाजापुर,झालावाड़ में दबिश दी साथ ही 200 से अधिक सीसीटीव्ही.केमरे खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 21 अप्रैल को संदेही सचिन सौंधिया का हिरासत में लिया, पूछताछ पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवधाम काॅलोनी से तूफान वाहन व शराब ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपित की निशानदेही पर गोलू झांझर को हिरासत में लिया, जिसने साथी मनोज यादव, करण उर्फ कान्हा, अवधेश यादव और गोपाल दांगी के नाम उजागर किए, जिनके साथ 22 मार्च को सारंगपुर में लूट की वारदात को अंजाम देना बताया, जो जेल में बंद है। जेल से जानकारी प्राप्त कर आरोपितों की फार्मल गिरफ्तारी की गई। पूछताछ पर बताया कि छोटू उर्फ छोटिया, देवा निवासी पीथमपुर भी लूट में शामिल थे, जिन्होंने ब्यावरा के पवन और पुरुषोत्तम जाटव को सस्ते दामों में शराब बेचना बताया। पुलिस ने निशानदेही पर आरोपित पवन (20)पुत्र नंदकिशोर जाटव निवासी भागीरथ काॅलोनी, तरुण(24)पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी मंडी गेट ब्यावरा, पुरुषोत्त(21)पुत्र जगदीश जाटव निवासी भागीरथ काॅलोनी, मनोज पुत्र हरीनारायण यादव निवासी खुजनेर और छोटू(23)पुत्र विक्रमसिंह राजपूत निवासी पीथमपुर इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 20 लाख रुपए कीमती स्काॅर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 04 जेडयू 9214, 20 लाख रुपए कीमती इनोवा क्रिस्टा क्रमांक एमपी 04 केएफ 4231, दस लाख रुपए कीमती तूफान वाहन, दो लाख रुपए कीमती बुलट, एक लाख रुपए कीमती अपाचे बाइक और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। कार्रवाई के दौरान करनवास थानाप्रभारी रमेश जाट, तत्कालीन सायबर सेल प्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एसआई गोविंद मीना, सायबर सेल प्रभारी विवेक शर्मा, प्रआर.राजेन्द्र मीना, आर. माया निगम, आशीष कोरी, गोवर्धन मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |