Video

Advertisement


जमीनी विवाद में सरकारी शिक्षक की हत्या
guna, Government teacher murdered, land dispute

गुना । आरोन थानातंर्गत जमीनी विवाद में एक सरकारी शिक्षक की हत्या किए जाने का समाचार है। शिक्षक पर हमला उस समय हुआ। जब वह स्कूल से वापस लौटकर घर के सामने वेयर हाउस पर बैठे हुए थे। हमले में उनके पुत्र एवं कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हुए है।

 

जानकारी के अनुसार आरोन के गेहूखेड़ा निवासी ब्रह्मदास सूर्यवंशी पुत्र हनुमत सूर्यवंशी वर्ग दो के शिक्षक हैं। वह माता मूडरा हाई स्कूल में पदस्थ थे। गांव में एक बीघा जमीन को लेकर उनका विवाद गांव के पूर्व सरपंच रघुवीर कोरी, वीर सिंह, भद्दू, अमर सिंह, दिमान सिंह, लखन, संतोष, कमल सिंह, सोनू, रवि सहित अन्य लोगों से चल रहा था। परिजनों का कहना है कि हमला इन लोगों ने ही किया है। उन्होने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

अस्पताल लाते समय हुई मौत
परिजनों ने बताया कि  सुबह ब्रह्मदास अहिरवार रोजाना को तरह स्कूल में पढ़ाने गए थे। इसके बाद दोपहर में वह स्कूल से लौटे गांव के बाहर ही स्थित वेयरहाउस पर वह बैठे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग आए और फरसे, लुहांगी सहित अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें ब्रह्मदास, उनके बेटे सत्या और वेयरहाउस पर काम करने वाला कर्मचारी निक्की जाटव गंभीर घायल हो गए। गांव से अस्पताल लाते समय ब्रह्मदास ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 


आरोपियों ने कर रखा है जमीन पर कब्जा
ब्रह्मदास सूर्यवंशी के परिजनों के अनुसार आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसकी सीमांकन भी हो चुका है। जिसमें जमीन उनकी निकली है। विभागीय स्तर पर उन्हे कब्जा भी मिल चुका है।

 

Kolar News 29 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.