Advertisement
राजगढ़ । खिलचीपुर थाना क्षेत्र में बड़े पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात राजगढ़-खिलचीपुर रोड़ स्थित बड़े पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुरेश (20) पुत्र पर्वतसिंह सौंधिया निवासी भरतपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी अंकित सौंधिया गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जबकि गंभीर रुप से घायल युवक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है। बताया गया है कि युवक छापीहेड़ा नाका स्थित यशराज होटल का संचालक था, जो दोस्त अंकित सौंधिया के साथ गांव भरतपुरा लौट रहा था, तभी बड़े पुल के समीप हादसे का शिकार हो गया। इकलौते बेटे सुरेश की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता पर्वतसिंह सौंधिया बेहोश हो गए, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार सुरेश ने छोटी सी उम्र में ही व्यवसाय शुरु किया था साथ ही वह बेहद मेहनती और जिम्मेदार युवक था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |